IPL: सनराइजर्स टीम 10 मैचों में 8 जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर

रिपोर्ट: साभार

आईपीएल में सोमवार को खेले सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के मैच में हैदराबाद ने जीत दर्ज की| इस जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, जिन्होंने आखिरी ओवरों में अपनी कसी हुई गेंदबाजी के दम पर बंगलुरु को रन बनाने से रोक दिया| 147 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही आरसीबी निर्धारित 20 ओवरों में 141/6 रन ही बना पाई| आखिरी ओवर में जीत के लिए बंगलुरु को जीत के लिए 12 रनों की दरकार थी, लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने बड़ी चतुराई से गेंदबाजी की और मामला आखिरी गेंद पर जीत के लिए छह रन तक जा पहुंचा| लेकिन, पारी की उस आखिरी गेंद पर उन्होंने कॉलिन डि ग्रैंडहोम (33) को बोल्ड कर दिया|

आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार ने बंगलुरु के खिलाफ कुल फेंके 4 ओवर में 27 रन दिए और 1 विकेट झटका| भुवी ने अपने स्पेल में कुल 10 डॉट बॉल फेंकी| भुवनेश्वर के अलावा शाकिब-अल-हसन और राशिद खान ने भी हैदराबाद के लिए सधी हुई गेंदबाजी की|

गौरतलब है कि सनराइजर्स हैदराबाद टीम एक बार फिर अपने छोटे स्कोर का बचाव करने में सफल रही| आरसीबी की यह 10 मैचों में 7वीं हार रही, और उसके लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं| सनराइजर्स टीम 10 मैचों में 8 जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर और मजबूत हो चुकी है|


Create Account



Log In Your Account