पटना : रोटरी चाणक्या द्वारा 18 नवम्बर को न्यू पटना क्लब में विंटर कार्निवाल का आयोजन किया गया है जिसका उद्घाटन राज्यपाल करेंगे| संवाददाता सम्मलेन कर इसकी जानकारी देते हुए रोटरी चाणक्या के अध्यक्ष रोटेरियन डॉ0 मनोज कुमार ने बताया कि रोटरी क्लब एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था है जो जाति, लिंग, वर्ण एवं राजनैतिक विचारधारा से अलग मानवता की सेवा के लिए सतत प्रयासरत रहती है| उन्होंने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए रोटरी चाणक्या ने एक कमिटी बनाई है|
रोटेरियन डॉ0 श्रवण कुमार ने 18 नवम्बर को आयोजित हो रहे विंटर कार्निवाल के उदेश्यों को पत्रकारों से साझा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के जरिये एकत्रित होनेवाली धनराशि को मानवता की सेवा में खर्च की जाएगी| इस आयोजन में अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय कंपनियों ने अपने उत्पादों के प्रचार-प्रसार के लिए स्टाल का आरक्षण करा रखा है| उन्होंने बताया कि आगंतुकों के मनोरंजन के लिए बिहार की धरती पर पहली बार तनौरा इजिपटीयन डांस का आयोजन किया जा रहा है| इसके अतिरिक्त बच्चों के लिए टैलेंट शो, फैशन प्रेमियों के लिए रैंप वाक, तरह-तरह के म्यूजिकल डांस, मस्ती जैसे पैसा वसूल कार्यक्रम भी इस विंटर कार्निवाल में होगा| हाँजी में 2.5 लाख तक के ईनाम की राशि बांटी जाएगी|
पत्रकार सम्मेलन में रोटेरियन नीना मोटानी ने कहा कि मनोरंजन और मस्ती से भरपूर इस विंटर कार्निवाल में शामिल होनेवाले लोग के लिए तरह-तरह के व्यंजनों का लुत्फ़ उठाने की भी व्यवस्था की गयी है जहाँ भोजन के शौक़ीन लोग अपनी-अपनी पसंद के ब्रांडेड एवं स्थानीय व्यंजनों का स्वाद ले सकते हैं| गौरतलब है कि आयोजन स्थल पर प्रवेश के लिए प्रवेश शुल्क का प्रावधान है जिसमे प्रति व्यक्ति 100 रुपया एवं फैमिली शुल्क (प्रति चार व्यक्ति) 200 रुपया है| मेगा टिकट 700 रूपये का है जिसमें हॉजी एवं गेम शो टिकट के साथ प्रवेश शुल्क मुफ्त में उपलब्ध है|
इस अवसर पर रोटरी चाणक्या के सचिव रोटेरियन चिंतन जैन, रोटेरियन आशीष बंका, रोटेरियन रश्मि पीटर, रोटेरियन अभिषेक अपूर्वा, रोटेरियन सोनल जैन, रोटेरियन संजय वंशल भी उपस्थित थें|