नई दिल्ली। अगर आपका किसी बैंक में खाता है और उसका इस्तेमाल आप नहीं कर रहे हैं, तो उसे फौरन बंद करा दें क्योंकि आपके खाते का गलत इस्तेमाल हो सकता है। बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर ऐसे खातों का गलत इस्तेमाल की खबरें लगातार मिल रही हैं। अब बैंक भी ऐसे ग्राहकों से संपर्क साध रहे हैं और उनसे कहा जा रहा है कि वे इस तरह के खातों को बंद कर दें, वरना उनका गलत इस्तेमाल होने पर उनसे भी पूछताछ होगी। आरबीआई के एक अधिकारी का कहना है कि ऐसे बहुत से खाते हैं और कुछ खातों में कुछ रकम भी जमा है। ऐसे में इस रकम का किस तरह से उपयोग किया जाए, उस पर भी विचार किया जा रहा है। ऐसे होता है गलत इस्तेमाल बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से कुछ गलत लोग, ऐसे खाते को अपना खाता बना लेते हैं। इसकी एवज में एफडी करवाते हैं और फिर लोन भी ले लेते हैं। कुछ लोग इन खातों में अपना कालाधन जमा करवा रहे हैं। इन पर अब बैंक उच्च प्रबंधन की नजरें हैं। इंडियन बैंक के सीएमडी तेजेंद्र भसीन का कहना है कि जिन ग्राहकों को यह लगता है कि उनके लिए अपना खाता चलाना मुमकिन नहीं हैं, उन्हें अपने बैंक को सूचित कर खाते को बंद कराना चाहिए। अगर कोई जमा रकम उसमें हैं तो उसे निकाल लेना चाहिए।