इंडिया ने 4 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से जीती सीरीज, धर्मशाला में 8 विकेट से हराया

रिपोर्ट: ramesh pandey

धर्मशाला.टीम इंडिया ने सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। मेजबान टीम को जीत के लिए दूसरी इनिंग में 106 रन का टारगेट मिला था, जिसे उसने 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से चार साल बाद टेस्ट सीरीज जीती है। जडेजा बने मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज... - इस मैच की पहली इनिंग में 63 रन बनाने के साथ ही 4 विकेट लेने वाले रवींद्र जडेजा मैन ऑफ द मैच बने। - इसके अलावा सीरीज में जोरदार परफॉर्मेंस की वजह से 'मैन ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड भी जडेजा को ही मिला। जडेजा ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 25 विकेट लेने के अलावा 127 रन भी बनाए। लोकेश ने लगाई 6TH फिफ्टी - भारत के लिए दूसरी इनिंग में लोकेश राहुल ने 51* रन बनाए। उनके साथ कप्तान अजिंक्य रहाणे 38 रन बनाकर नॉट आउट रहे। - इस सीरीज में लोकेश राहुल की ये 6th फिफ्टी रही। उन्होंने इस मैच की पहली इनिंग में 60 रन बनाए थे। इससे पहले तीसरे टेस्ट में 67, दूसरे टेस्ट में 90 और 51 तो वहीं पहले टेस्ट की पहली इनिंग में 64 रन बनाए। - टीम इंडिया ने टारगेट को 23.5 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऐसे आउट हुए इंडियन प्लेयर्स - दूसरी इनिंग में भारत के केवल दो विकेट ही गिरे। पहला झटका 13वें ओवर में 46 रन के स्कोर पर लगा। जब पैट कमिन्स की बॉल पर मुरली विजय (8) मैथ्यू वेड को कैच दे बैठे। - इसके बाद इसी स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट भी गिर गया। एक रिस्की रन लेने की कोशिश में नए बैट्समैन चेतेश्वर पुजारा (0) रन आउट हो गए। मैच समरी ऑस्ट्रेलिया पहली इनिंग 300 रन भारत पहली इनिंग 332 रन (32 रन की लीड) ऑस्ट्रेलिया दूसरी इनिंग 137 रन भारत दूसरी इनिंग 106/2 रन (8 विकेट से जीत) ऑस्ट्रेलिया से चार साल बाद जीती सीरीज - इस मैच में टीम इंडिया की जीत के साथ ही चार साल बाद बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी पर फिर कब्जा जमा लिया। - भारत ने इससे पहले आखिरी बार बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी साल 2012-13 में 4-0 से जीती थी। - 1996-97 में बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी की शुरुआत हुई थी, तब से 13वीं बार भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ये सीरीज हुई। इनमें से 7 सीरीज टीम इंडिया ने और 5 ऑस्ट्रेलिया ने जीती है। - 2003-04 में खेली गई सीरीज ड्रॉ रही थी। लेकिन, उससे पहले (2000-01) की सीरीज जीतने से ट्रॉफी भारतीय टीम को ही मिली थी। सीरीज रिजल्टः पहला टेस्ट- पुणे में ऑस्ट्रेलिया की 333 रन से जीत दूसरा टेस्ट- बेंगलुरु में भारत ने 75 रन से जीता मैच तीसरा टेस्ट- रांची में खेला गया मैच ड्रॉ रहा चौथा टेस्ट- धर्मशाला में भारत की 8 विकेट से जीत ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने मांगी माफी - चौथा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने गाली देने के लिए माफी मांगी। - इस मैच के चौथे दिन गुस्साए स्मिथ, मुरली विजय को गाली देते हुए कैमरे में कैद हो गए थे। माफी मांगने के दौरान उन्होंने कहा, 'कई बार आप अपनी ही धुन में रहते हैं और भावनाओं में बह जाते हैं, मैं उसके लिए माफी मांगता हूं।' - ये घटना ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी इनिंग के दौरान 54वें ओवर में हुई थी। जब अश्विन की तीसरी बॉल पर मुरली विजय ने हेजलवुड का कैच लेने का दावा किया था लेकिन टीवी रिप्ले में हेजलवुड नॉटआउट निकले थे। - मुरली को लगा कि हेजलवुड आउट हैं और वे तेजी से पवेलियन की और जाने लगे, लेकिन थर्ड अंपायर का फैसला आने के बाद उन्हें वापस लौटना पड़ा। - इसी दौरान मुरली विजय को देख ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में मौजूद स्मिथ खासे नाराज हो गए और वे गाली देते हुए कैमरे पर दिखाई दिए। बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी अबतक सीजन सीरीज रिजल्ट ट्रॉफी 1996-97 भारत 1-0 से जीता भारत 1997-98 भारत 2-1 से जीता भारत 1999-00 ऑस्ट्रेलिया 3-0 से जीता ऑस्ट्रेलिया 2000-01 भारत 2-1 से जीता भारत 2003-04 सीरीज 1-1 से ड्रॉ भारत 2004-05 ऑस्ट्रेलिया की 2-1 से जीत ऑस्ट्रेलिया 2007-08 ऑस्ट्रेलिया 2-1 से जीता ऑस्ट्रेलिया 2008-09 भारत 2-0 से जीता भारत 2010-11 भारत 2-0 से जीता भारत 2011-12 ऑस्ट्रेलिया 4-0 से विजयी ऑस्ट्रेलिया 2012-13 भारत 4-0 से जीता भारत 2014-15 ऑस्ट्रेलिया 2-0 से जीता ऑस्ट्रेलिया 2016-17 भारत ने 2-1 से जीती सीरीज भारत कैसी थी ऑस्ट्रेलिया की दूसरी इनिंग - दूसरी इनिंग में ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 10 रन के स्कोर पर ही उसका पहला विकेट गिर गया। इसके बाद 31 रन तक आते-आते दो विकेट और गिर गए। - हैंड्सकॉम्ब और मैक्सवेल ने चौथे विकेट के लिए 56 रन जोड़कर टीम को मुश्किल से निकालने की कोशिश की। लेकिन हैंड्सकॉम्ब के आउट होते ही मेहमान टीम की उम्मीद खत्म हो गई। - इसके बाद तो थोड़ी-थोड़ी देर में लगातार विकेट गिरते रहे। दूसरे सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी इनिंग शुरू की और सेशन खत्म होते तक 25.3 ओवर में 92 रन पर उसके 5 विकेट गिर चुके थे। - टी के बाद आखिरी के 5 बैट्समैन 45 रन और जोड़कर आउट हो गए। पूरी टीम दूसरी इनिंग में 53.5 ओवर में 137 रन पर सिमट गई। - मेहमान टीम के लिए दूसरी इनिंग में मैक्सवेल (45) और मैथ्यू वेड (25*) हाईएस्ट स्कोरर रहे। इसके अलावा हैंड्सकॉम्ब ने 18 और स्मिथ ने 17 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के छह बैट्समैन ने मिलकर केवल 15 रन ही बनाए। - टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा ने 3/24, आर. अश्विन ने 3/29 और उमेश यादव ने 3/29 विकेट लिए। इसके अलावा एक विकेट भुवनेश्वर कुमार को मिला। - तीसरे दिन भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने ऑलराउंडर परफॉर्मेंस दी, पहले तो उन्होंने बैटिंग करते हुए 63 रन बनाए। इसके बाद बॉलिंग करते हुए तीन विकेट भी ले लिए। ऐसी थी भारत की पहली इनिंग - लोकेश राहुल (60), चेतेश्वर पुजारा (57) और रवींद्र जडेजा (63) की शानदार फिफ्टी की मदद से भारत ने पहली इनिंग में 332 रन बनाए। - भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे ने 46, रिद्धिमान साहा ने 31 और रविचंद्रन अश्विन ने 30 रन की इनिंग खेली। - ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन ने 5 तो कमिंस ने 3 विकेट लिए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने फर्स्ट इनिंग में 300 रन बनाए थे।


Create Account



Log In Your Account