related topics
भारतीय महिला क्रिकेट की ओपनर पूनम राउत के कोच ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब पूनम महज 10 साल की थी, तब वो भारतीय टीम के क्रिकेटर रोहित शर्मा के साथ अभ्यास करती थीं। कोच संजय गायतोंडे ने बताया कि वो पूनम के खेल से काफी प्रभावित थे और यही वजह थी कि उन्होंने ओपनर को एक कैंप में बुलाया। मगर पूनम को ये नहीं बताया गया था कि वो कैंप सिर्फ लड़कों का है। उन्होंने कहा, 'मैं उनकी (पूनम) प्रतिभा को परखना चाहता था और इसलिए मैंने उसे कैंप के लिए बुलाया।' कोच ने आगे कहा, 'पूनम कैंप में आकर कतार में खड़ी हुई। जब उन्होंने बल्लेबाजी की तो चयनकर्ता अनिल मजूमदार को काफी प्रभावित किया। बता दें कि अनिल मजूमदार मुंबई क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज अमोल मजूमदार के पिता हैं।