कोरोना काल में एयरलाइन इंडस्ट्री से जुड़े 4 लाख कर्मचारियों ने अब तक गंवाई नौकरी

रिपोर्ट: शिलनिधि

कोरोना संक्रमण के इस संकटकाल में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों पर लगे प्रतिबंध के साथ फंक्शनल एयरलाइंस कंपनियों को ऑपरेशन चालू रखने में अब काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है| आर्थिक तंगी से जूझ रहीं कुछ एयरलाइन कंपनियां इस वक्त बर्बादी के कगार पर पहुंच गई हैं जिसके कारण दुनिया भर में करीबन 4 लाख लोग बेरोजगार हो गए हैं। इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अनुसार विमान निर्माताओं, इंजन निर्माताओं, एयरपोर्ट और ट्रैवल एजेंसियों सहित संबंधित इंडस्ट्री में नौकरी का नुकसान ढाई करोड़ तक पहुंच सकता है। 

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक इस सेक्टर से 4 लाख लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है जिनमें पायलट और केबिन क्रू भी शामिल हैं। इनमें से काफी कर्मचारियों को बिना वेतन छुट्टी पर भेज दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटिश एयरवेज, डॉयचे लुफ्थांसा एजी, एमिरेट्स एयरलाइन और कवांटास एयरवेज लिमिटेड ने बड़ी संख्या में कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है। साथ ही कुछ को बिना वेतन के छुट्टी पर भेज दिया है। अमेरिका में नौकरी में कटौती पर प्रतिबंध के बाद भी बडी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी होने की संभावना है।

डेल्टा एयर लाइन्स इंक, यूनाइटेड एयरलाइंस होल्डिंग्स इंक और अमेरिकन एयरलाइंस ग्रुप इंक ने पहले ही लगभग 35,000 कर्मचारियों को चेतावनी दे दी है कि उनकी नौकरी खतरे में है। इन तीनों कंपनियों को मिलाकर साल के अंत तक करीब एक लाख कर्मचारियों को निकाला जा सकता है। यहां तक कि पायलट और केबिन क्रू जिनकी नौकरी अभी बची हुई है वह बड़े वेतन कटौती का सामना कर रहे हैं।

 

 


Create Account



Log In Your Account