सांसद विवेक ठाकुर ने उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के समक्ष रखी कई महत्वपूर्ण मांग

रिपोर्ट: शिलनिधि

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ०सी०पी०ठाकुर एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर से पटना के फ्रेजर रोड स्थित आवास पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने शिष्टाचार मुलाकात किया।

इस दौरान उपमुख्यमंत्री से विवेक ठाकुर ने मोकामा-बड़हिया टाल परियोजना, सिमरिया में बन रहे पुल का नाम दिनकर सेतु करने, बिहार के प्रमुख शहरों में गेटेड कम्युनिटी व सीसीटीवी कैमरा लगवाने, नवादा में Moulding Industry की स्थापना, भरतपुरा पुस्तकालय को बुद्ध पर्यटन सर्किट से जोड़ने, बरौनी खाद कारखाना को श्रीबाबू के नाम पर करने, परेव (बिहटा, पटना) स्थित कांस-पीतल बर्तन हस्तकला उद्योग का आधुनिकीकरण, ओबरा (औरंगाबाद) स्थित कालीन हस्तकला उद्योग का जीर्णोद्धार, कादिरगंज (नवादा) स्थित सिल्क-तस्सर कपड़ा हस्तकला उद्योग व सिगोरी (पालीगंज, पटना) स्थित कॉटन कपड़ा हस्तकला उद्योग को खादी ग्रामोद्योग से जोड़ने तथा बिहार के विकास हेतु अन्य प्रमुख विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।

मुलाकात के दौरान भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य दीपक ठाकुर भी उपस्थित थे|


Create Account



Log In Your Account